Kartik Tyagi bowled a full length ball on off and Hardik smoked it over long-off to finish the innings off in style. Insane hitting from the mumbai all-rounder. Mumbai did lose wickets in a flurry in the middle overs, but the partnership between Tiwary and Hardik helped Mumbai get their innings back on track. Rajpoot was at the receiving end of some Pandya punishment as he conceded 60 runs in 4 overs. And towards the end it was all about Hardik.
वैसे तो हेलीकॉप्टर शॉट सुनते ही एमएस धोनी का नाम जहन में आता है. धोनी ने इस शॉट का इजाद इंटरनेशनल क्रिकेट में किया था. पर इस शॉट का इस्तेमाल सबसे ज्यादा हार्दिक पांड्या कर रहे हैं. हार्दिक पांड्या जाने कितनी बार हेलीकॉप्टर शॉट के जरिये छक्का लगा चुके हैं. और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में ये खूब देखने को मिला. गजब की इनिंग्स खेली और उतना ही बेहतर शॉट भी अपनी पारी के दौरान हार्दिक पांड्या ने लगाए. सात छक्के मारे. दो चौके लगाए. महज 21 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली और पूरा गेम ही मुंबई इंडियंस के पाले में ला दिया. अंकित राजपूत और कार्तिक त्यागी को निशाना बनाते हुए इस बल्लेबाज ने दोनों के ओवर से कुल 54 रन निकाले.
#IPL2020 #HardikPandya #RRvsMI